उप्र के सुलतानपुर में दलित युवक की गला रेतकर हत्या

उप्र के सुलतानपुर में दलित युवक की गला रेतकर हत्या

उप्र के सुलतानपुर में दलित युवक की गला रेतकर हत्या
Modified Date: September 4, 2025 / 08:56 am IST
Published Date: September 4, 2025 8:56 am IST

सुलतानपुर (उप्र), चार सितंबर (भाषा) सुलतानपुर जिले के चांदा कोतवाली क्षेत्र में एक दलित युवक की गला रेतकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि युवक का शव बृहस्पतिवार सुबह एक शराब के ठेके के पीछे पाया गया।

पुलिस ने बताया कि चांदा कोतवाली क्षेत्र के किंदीपुर गांव का रहने वाला महेश कुमार बुधवार शाम से लापता था। सुबह ग्रामीणों को उसका शव किंदीपुर बाजार में स्थित शराब ठेके के पीछे मिला। उसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गयी है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम ने बताया कि दलित युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच के लिए पुलिस की टीम गठित की गई है।

 ⁠

भाषा सं सलीम सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में