कर्ज में डूबे रीयल एस्टेट व्यवसायी ने आत्महत्या की

कर्ज में डूबे रीयल एस्टेट व्यवसायी ने आत्महत्या की

कर्ज में डूबे रीयल एस्टेट व्यवसायी ने आत्महत्या की
Modified Date: July 10, 2025 / 06:46 pm IST
Published Date: July 10, 2025 6:46 pm IST

लखनऊ, 10 जुलाई (भाषा) राजधानी लखनऊ के एक रीयल एस्टेट व्यवसायी ने आर्थिक परेशानियों के कारण सुरक्षा गार्ड की बंदूक से कथित रूप से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की पहचान शाहजेब शकील (38) के तौर पर हुई है। उसने आत्महत्या करने से पहले सोशल मीडिया पर ‘लाइव’ आकर अपनी आर्थिक परेशानियों के बारे में बात की और बाद में उस वीडियो को पोस्ट किया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उस वीडियो में शकील ने कहा कि वह अपनी बेटी के लिए दवा तक खरीदने में असमर्थ है।

 ⁠

अपर पुलिस उपायुक्त पंकज कुमार सिंह ने कहा, “यह घटना बुधवार को गुडंबा थाना क्षेत्र में घटी। मृतक ने यह कदम उठाने से पहले एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उसने कहा कि उस पर भारी वित्तीय दबाव है।”

उन्होंने कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है और प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।

अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि शकील कई वर्षों से गंभीर वित्तीय दबाव में था और उस पर करोड़ों रुपये का कर्ज हो गया था।

पुलिस ने इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

भाषा राजेंद्र नोमान

नोमान


लेखक के बारे में