उप्र में एसआईआर कार्यों की समीक्षा बैठक में बोले सीईओ : पात्र मतदाता न छूटें, अपात्र शामिल न हों

उप्र में एसआईआर कार्यों की समीक्षा बैठक में बोले सीईओ : पात्र मतदाता न छूटें, अपात्र शामिल न हों

उप्र में एसआईआर कार्यों की समीक्षा बैठक में बोले सीईओ : पात्र मतदाता न छूटें, अपात्र शामिल न हों
Modified Date: December 23, 2025 / 10:17 pm IST
Published Date: December 23, 2025 10:17 pm IST

मेरठ, 23 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन सभागार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सीईओ ने अधिकारियों को ताकीद की कि मतदाता सूची में किसी भी पात्र मतदाता का नाम बिल्कुल भी न छूटे और अपात्र को कतई शामिल ना किया जाए।

बैठक में सातों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों (ईआरओ) से गणना प्रपत्रों के संग्रह, डिजिटाइजेशन, मैपिंग, डाटा फीडिंग तथा बीएलओ-बीएलए की कार्यवाही की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि मतदाता सूची में पात्र मतदाता का नाम किसी भी स्थिति में न छूटे और अपात्र का नाम शामिल न हो।

 ⁠

उन्होंने कहा कि अनुपस्थित, कहीं और जगह जा चुके तथा मृत मतदाताओं की सूची राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय एजेंटों को उपलब्ध कराई जाए तथा अधिकारियों की तैनाती कर पुनः सत्यापन कराया जाए। साथ ही मैपिंग के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

रिणवा ने डाटा फीडिंग में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहने पर जोर देते हुए कहा कि शत-प्रतिशत सत्यापन कर छोटी-छोटी गलतियों को भी दूर किया जाए। बीएलओ-बीएलए के साथ पुनः बैठक कर कार्यवाही का डाटा अपलोड सुनिश्चित किया जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर सभी बूथों की अनुपस्थित, दूसरे स्थानों पर जा चुके और मृत मतदाताओं की सूची अपलाड करने और जिन मतदाताओं का नाम किसी कारणवश ड्राफ्ट सूची में नहीं आ रहा है। उनका कारण सहित विवरण वेबसाइट पर डालने के निर्देश दिए गए। नए मतदाताओं को फार्म-6 के माध्यम से अभियान चलाकर जोड़ने को भी कहा गया।

रिणवा ने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण प्राथमिकता है और इसके लिए प्रदेश स्तर पर सतत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने एसआईआर कार्यों में बीएलओ से लेकर जनपद स्तर के अधिकारियों-कर्मचारियों, राजनीतिक दलों और आमजन की सक्रिय भूमिका की सराहना की।

जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आश्वस्त किया कि दिए गए निर्देशों का जनपद में शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

भाषा

सं, सलीम रवि कांत


लेखक के बारे में