प्रतापगढ़ में पांच करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

प्रतापगढ़ में पांच करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

प्रतापगढ़ में पांच करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
Modified Date: September 25, 2025 / 02:24 pm IST
Published Date: September 25, 2025 2:24 pm IST

प्रतापगढ़ (उप्र) 25 सितंबर (भाषा) जिले में थाना आसपुर देवसरा पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह विझला नहर पुलिया के निकट मादक पदार्थ के दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच करोड़ रुपये मूल्य का सिंथेटिक ड्रग एमडीएमए बरामद किया।

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने संवाददाताओं को बताया कि थाना आसपुर देवसरा प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ विझला नहर पुलिया के निकट वाहनों की जांच कर रहे थे। तभी मोटरसाइकिल से आ रहे आशीष और शिवम को रोककर तलाशी में उनके कब्जे से 501.01 ग्राम एमडीएमए बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि बरामद मादक पदार्थ की कीमत लगभग पांच करोड़ रुपए है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25,000 रुपए इनाम दिया जायगा।

 ⁠

भाषा सं राजेंद्र मनीषा माधव

माधव


लेखक के बारे में