UP Road Accident News: कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, मौके पर हुई चालक की मौत, हादसे में बाद भीड़ ने गाड़ी को किया आग के हवाले
UP Road Accident News: हापुड़ जिले के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में एक कार की चपेट में आने से ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई।
Haryana Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File
- हापुड़ जिले में कार की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत।
- भीड़ ने कॉर्पियों वाहन को किया आग के हवाले।
- पुलिस ने लोगों को समझाइस देते हुए स्थिति को किया नियंत्रित।
हापुड़: UP Road Accident News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में एक कार की चपेट में आने से ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सरावनी में ई-रिक्शा और स्कॉर्पियो गाड़ी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ई रिक्शा चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गांव सरावनी निवासी ई रिक्शा चालक इस्लामुद्दीन (52) की मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई।
भीड़ ने स्कॉर्पियों को किया आग के हवाले
UP Road Accident News: भीड़ ने हंगामा करते हुए स्कार्पियो चालक को घेर लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची, लेकिन आक्रोशित भीड़ के आगे पुलिस की एक नहीं चल पाई और इसी दौरान लोगों ने स्कॉर्पियो गाड़ी को आग लगा दी। आगजनी की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिन्होंने भीड़ को नियंत्रित करते हुए लोगों को समझाया। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विनीत भटनागर ने बताया कि मामले में फिलहाल पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर हालत को नियंत्रित कर लिया है।

Facebook



