बिजनौर में एक मकान में आग लगने के कारण दम घुटने से बुजुर्ग महिला की मौत

बिजनौर में एक मकान में आग लगने के कारण दम घुटने से बुजुर्ग महिला की मौत

बिजनौर में एक मकान में आग लगने के कारण दम घुटने से बुजुर्ग महिला की मौत
Modified Date: November 28, 2025 / 04:38 pm IST
Published Date: November 28, 2025 4:38 pm IST

बिजनौर (उप्र) 28 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शुक्रवार सुबह ‘शार्ट सर्किट’ की वजह से एक मकान में आग लगने के कारण धुंए में दम घुटने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बिजनौर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) धर्मेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि मंडावर मार्ग पर स्थित मॉर्डन एरा स्कूल के पीछे स्थित मकान में शुक्रवार को लगभग साढ़े दस बजे आग लग जाने से घर मे धुंआ भर गया।

एसएचओ ने बताया कि धुएं के कारण स्कूल प्रधानाचार्य सीमा विश्वास की मां अर्चना विश्वास (70) की दम घुटने से मौत हो गई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि घटना के समय अर्चना घर में अकेली थीं। दमकल कर्मियों ने पहुंचकर आग पर काबू किया। अग्निशमन अधिकारी शीर्षपाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग ‘शार्ट सर्किट’ की वजह से लगी।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। भाषा सं आनन्द जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में