आगरा में बुजुर्ग महिला की गला रेत कर हत्या
आगरा में बुजुर्ग महिला की गला रेत कर हत्या
आगरा(उप्र),22 सितंबर(भाषा) आगरा जिले फतेहपुर सीकरी के चोरी यारी गांव की 60 वर्षीय एक महिला की कथित तौर पर गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है।पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकरी दी।
पुलिस ने बताया कि ओम देवी नामक महिला रोजाना की तरह बृहस्पतिवार को मजदूरी के लिए पास के गांव में गई थी लेकिन देर तक नहीं लौटने पर परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि महिला का शव शुक्रवार को बाजरा के खेत में मिला। महिला का गला धारदार हथियार से रेता गया था, मुंह पर भी कपड़ा बंधा था।
फतेहपुर सीकरी थाना के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
कुमार ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है।
भाषा सं. धीरज
धीरज

Facebook



