निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले मुजफ्फरनगर से 28 पुलिसकर्मियों का तबादला किया

निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले मुजफ्फरनगर से 28 पुलिसकर्मियों का तबादला किया

निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले मुजफ्फरनगर से 28 पुलिसकर्मियों का तबादला किया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: September 18, 2021 1:56 pm IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 18 सितंबर (भाषा) मुजफ्फरनगर में तीन साल से अधिक समय से तैनात 11 थाना प्रभारियों समेत कुल 28 पुलिस निरीक्षकों को अन्य जिलों में स्थानांतरित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सहारनपुर रेंज के डीआईजी (पुलिस उपमहानिरीक्षक) प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शुक्रवार को यह आदेश दिया गया, जिसमें कहा गया है कि यदि किसी जिले में चुनाव होने वाले हैं, तो वे पुलिस अधिकारी उस जिले में तैनात नहीं रह सकते, जिन्हें वहां सेवाएं देते हुए कम से कम तीन साल हो चुके हैं।

डीआईजी ने बताया कि मुजफ्फरनगर से पुलिस कर्मियों को शामली और सहारनपुर जिलों में स्थानांतरित किया गया है।

 ⁠

उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होंगे।

भाषा सिम्मी शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में