बलिया में मृत रेलवे कर्मी की पत्नी बनकर धोखाधड़ी से पेंशन लेने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

बलिया में मृत रेलवे कर्मी की पत्नी बनकर धोखाधड़ी से पेंशन लेने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

बलिया में मृत रेलवे कर्मी की पत्नी बनकर धोखाधड़ी से पेंशन लेने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
Modified Date: January 30, 2026 / 11:38 am IST
Published Date: January 30, 2026 11:38 am IST

बलिया (उप्र), 30 जनवरी (भाषा) बलिया जिले की रसड़ा कोतवाली पुलिस ने कथित तौर पर मृत रेलवे कर्मचारी की पत्नी बनकर धोखाधड़ी से पेंशन लेने के मामले में आरोपी और अज्ञात कर्मचारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के भेलाई गांव निवासी धर्मेंद्र यादव की तहरीर पर बृहस्पतिवार को पार्वती देवी, दिवंगत मालधनी के परिजनों और रसड़ा विकास खंड के अज्ञात कर्मचारियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि रेलवे में कर्मचारी मालधनी को सेवानिवृत्त होने के बाद पेंशन मिलने लगी और उनकी 28 अगस्त 2007 को मृत्यु होने बाद उनकी पत्नी प्रभावती देवी पेंशन लेती रहीं।

शिकायत के अनुसार प्रभावती देवी की 21 मार्च 2014 को मृत्यु हो गई जिसके बाद उनके परिजनों ने पार्वती देवी नामक महिला को प्रभावती देवी बता कर सेंट्रल बैंक की रसड़ा शाखा से फर्जी तरीके से पेंशन ली।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) योगेंद्र बहादुर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा सं आनन्द मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में