पहले ये बताएं कि भाजपा आपके संपर्क में है या नहीं: सपा प्रमुख ने केशव प्रसाद मौर्य से पूछा
पहले ये बताएं कि भाजपा आपके संपर्क में है या नहीं: सपा प्रमुख ने केशव प्रसाद मौर्य से पूछा
लखनऊ, 11 जनवरी (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से सवाल किया कि पहले वह यह बताएं कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनके संपर्क में है या नहीं।
अखिलेश ने यह सवाल मौर्य के इस दावे के बाद किया कि सपा के कई विधायक भाजपा में आने को तैयार हैं।
सपा प्रमुख ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ खाते पर मौर्य की तस्वीर और उनके बयान की एक खबर साझा करते हुए कहा, “पहले ये बताएं कि भाजपा आपके संपर्क में है या नहीं।”
उन्होंने इसी पोस्ट में मौर्य से यह भी कहा, “आप ‘मेन लाइन’ में हैं या ‘साइड लाइन’ में, या ‘आउट ऑफ़ लाइन’ हैं?’’
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मौर्य ने शुक्रवार को अपने आगरा दौरे के दौरान दावा किया था कि समाजवादी पार्टी के कई विधायक भारतीय जनता पार्टी में आने को तैयार हैं लेकिन भाजपा उन्हें शामिल नहीं कर रही।
मौर्य ने कहा, ‘‘जब से अखिलेश यादव बिहार में चुनाव हारकर लौटे हैं, तभी से वह बौखलाए और घबराए हुए हैं। वह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं कि 2027 में सरकार बना लेंगे और समाज को बांटकर राज करेंगे।’’
उन्होंने दावा किया कि सपा के कई विधायक भाजपा में आना चाहते हैं लेकिन भाजपा उन्हें पार्टी में शामिल नहीं कर रही।
भाषा आनन्द पवनेश नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook


