नकली दवाओं की आपूर्ति करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

नकली दवाओं की आपूर्ति करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

नकली दवाओं की आपूर्ति करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार
Modified Date: September 24, 2023 / 08:52 pm IST
Published Date: September 24, 2023 8:52 pm IST

गाजियाबाद (उप्र), 24 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में नकली दवाओं की आपूर्ति करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (नगर) निपुण अग्रवाल ने रविवार को बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास से श्रीपाल (45), मुकेश (33), शावेज (23) और पुनीत (33) नामक बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि ये सभी गाजियाबाद में नकली दवा की आपूर्ति कर रहे थे।

अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने पकड़े गये लोगों के पास से भारी मात्रा में नकली दवाएं और रबर स्टांप बरामद किए हैं।

 ⁠

उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने पुलिस से पूछताछ में कुबूल किया है कि वे उत्तराखंड के कोटद्वार शहर से नकली दवाएं लाते थे। उनका गिरोह मोटी रकम कमाने के लिए इन दवाओं को मेडिकल स्टोर्स में बेच रहा था।

अग्रवाल ने कहा, पुलिस जांच करेगी कि गिरोह ने किन मेडिकल स्टोरों पर नकली दवाओं की आपूर्ति की थी।

भाषा सं सलीम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में