सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत
Modified Date: April 18, 2024 / 11:35 pm IST
Published Date: April 18, 2024 11:35 pm IST

एटा (उप्र), 18 अप्रैल (भाषा) एटा जिले में बृहस्पतिवार को एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार दो बच्चों समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी यात्री एक ही परिवार के थे।

उन्होंने बताया कि पिलुआ थाना क्षेत्र स्थित सुन्ना नहर गांव के पास राजमार्ग पर आज सुबह नोएडा से मैनपुरी शादी करने के लिए अपने परिवार के साथ जा रहे एक युवक समेत चार लोगों की मौत हो गई।

 ⁠

सिंह ने बताया कि चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने के कारण उसकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में नित्या (एक), आराध्या (छह), कुलदीप (21) और गुलशन (23) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए।

उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि गुलशन की इस महीने के अंत में शादी होनी थी।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं सलीम नोमान

नोमान


लेखक के बारे में