आगरा में चार वर्षीय बच्ची की हत्या

आगरा में चार वर्षीय बच्ची की हत्या

आगरा में चार वर्षीय बच्ची की हत्या
Modified Date: May 29, 2024 / 10:50 pm IST
Published Date: May 29, 2024 10:50 pm IST

आगरा, 29 मई (भाषा) आगरा जिले में चार वर्षीय एक बच्ची की हत्या कर दी गई और उसका शव एक खेत से मिला है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गांव हुमांयुपुर में रहने वाले सुभाष वर्मा की चार साल की बेटी शाम को लहूलुहान हालत में खरबूजे के एक खेत के पास पड़ी हुई मिली।

अधिकारी के मुताबिक, परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

 ⁠

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने खेत मालिक हरिओम शर्मा को हिरासत में लिया है।

परिजनों का आरोप है कि खेत मालिक शर्मा खरबूजा तोड़ने को लेकर बच्चों को डराता धमकाता था। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि शक है कि शर्मा ने ही बच्ची की हत्या की है।

इस संबंध में फतेहाबाद सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी ) अमरदीप लाल ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों की तहरीर पर खेत मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है।

भाषा सं. नोमान वैभव

वैभव


लेखक के बारे में