UP News | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: UP News उत्तर प्रदेश में कल यानी एक सितंबर से बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन चलाना भारी पड़ सकता है। कल से उत्तर प्रदेश में बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा।
UP News दरअसल, योगी सरकार नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान की शुरुआत कल यानी एक सितंबर से शुरू होगी, जो एक महीने तक चलेगा। बिना हेलमेट किसी भी पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल नहीं भरा जाएगा।
आपको बता दें कि योगी सरकार का उद्देश्य है कि बढ़ते सड़क हादसों को नियंत्रिण और बाइक चालकों की सुरक्षा के तहत यह किया जा रहा है। विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के तहत नो हेलमेट नो फ्यूल की मुहिम शुरू होगी। पूरे एक महीने यानी 30 सितंबर तक चलने वाले अभियान में परिवहन, पुलिस, राजस्व और जिला प्रशासन के अधिकारी मिलकर जिम्मेदारी निभाएंगे।
राज्य सरकार की तरफ से जारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ का उद्देश्य दंडित करना नहीं, बल्कि हर नागरिक को कानून के अनुरूप सुरक्षित व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करना है। ‘ईंधन तभी, जब हेलमेट सिर पर हो।’