अमेठी में सड़क हादसे में बच्ची की मौत, माता-पिता घायल

अमेठी में सड़क हादसे में बच्ची की मौत, माता-पिता घायल

अमेठी में सड़क हादसे में बच्ची की मौत, माता-पिता घायल
Modified Date: September 9, 2023 / 03:25 pm IST
Published Date: September 9, 2023 3:25 pm IST

अमेठी, नौ सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक मोटरसाइकिल पिकअप ट्रक की चपेट में आ गई, जिससे उस पर सवार दो साल की बच्ची की मौत हो गई और उसके माता-पिता घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, विजय यादव नामक व्यक्ति अपनी पत्नी अनीता और दो साल की बेटी श्रद्धा के साथ मोटरसाइकिल से घर जा रहा था, तभी पिंडारा गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसके वाहन में टक्कर मार दी।

पुलिस के अनुसार, हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी विनोद सिंह ने कहा कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।

 ⁠

भाषा

सं जफर पारुल

पारुल


लेखक के बारे में