शॉर्ट सर्किट से किराना गोदाम में लाखों का सामान जला, एक युवक झुलसा

शॉर्ट सर्किट से किराना गोदाम में लाखों का सामान जला, एक युवक झुलसा

शॉर्ट सर्किट से किराना गोदाम में लाखों का सामान जला, एक युवक झुलसा
Modified Date: March 10, 2023 / 05:51 pm IST
Published Date: March 10, 2023 5:51 pm IST

महोबा (उप्र), 10 मार्च (भाषा) महोबा जिले के पनवाड़ी कस्बे में शुक्रवार को एक व्यवसायी के किराना गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी, जिससे करीब 50 लाख रुपये कीमत का सामान जल गया। इस दौरान एक युवक आग से झुलस गया।

पनवाड़ी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शशि कुमार पांडेय ने बताया कि पनवाड़ी कस्बे में बुडेरा रोड स्थित मुन्नीलाल अग्रवाल के किराना गोदाम में शॉर्ट सर्किट से शुक्रवार को आग लग गयी, जिससे व्यवसायी का करीब 30 लाख रुपये कीमत का सामान और 20 लाख रुपये कीमत के उपकरण जल गए।

उन्होंने बताया कि आग की चपेट में इन्वर्टर के आने से उसकी बैटरी फट गई, जिससे अतुल नामक युवक झुलस गया। अतुल को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

 ⁠

एसएचओ ने बताया कि दमकल विभाग के तीन वाहन कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सके। उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

भाषा सं. आनन्द प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में