भाजपा विधायक ने पार्टी कार्यकर्ता पर लगाया हत्या की साजिश का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

फतेह बहादुर सिंह ने बृहस्पतिवार को प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि 11 दिन पहले वह अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा कर रहे थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है।

भाजपा विधायक ने पार्टी कार्यकर्ता पर लगाया हत्या की साजिश का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला
Modified Date: July 19, 2024 / 09:07 pm IST
Published Date: July 19, 2024 8:30 pm IST

गोरखपुर (उप्र)।  BJP MLA accuses party worker of murder conspiracy : कैंपियरगंज से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने आरोप लगाया है कि पार्टी कार्यकर्ता राजीव रंजन चौधरी की साजिश के कारण उनकी जान को खतरा है। फतेह बहादुर सिंह ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि चौधरी ने उन्हें जान से मारने के लिए पांच करोड़ रुपये की सुपारी दी है।

पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के बेटे और सातवीं बार के विधायक फतेह बहादुर सिंह (54) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सुरक्षा मांगी है। इसके विपरीत राजीव रंजन ने भी दावा किया है कि विधायक से उनकी जान को खतरा है। रंजन ने कहा, ‘मैं विधायक को नहीं मारना चाहता, बल्कि विधायक मुझे मरवाना चाहते हैं।’

फतेह बहादुर सिंह ने बृहस्पतिवार को प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि 11 दिन पहले वह अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा कर रहे थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि उन्होंने शुरुआत में तो इस धमकी को खारिज कर दिया, लेकिन अगले दिन एक किराए के हत्यारे ने उनसे संपर्क किया और खुलासा किया कि उनकी हत्या के लिए पांच करोड़ रुपये की सुपारी दी गयी है। फतेह बहादुर सिंह ने दावा किया कि उन्होंने एसएसपी को मामले की जानकारी उनके आवास पर दी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी जानकारी दी।

उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बावजूद पिछले 11 दिनों में कोई कार्रवाई नहीं की गई।उन्होंने कहा कि हालांकि मुख्यमंत्री ने पिछले 7-8 सालों से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की है, लेकिन पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जैसे प्रमुख लोगों पर भी हमले होते हैं।

बृहस्पतिवार शाम को गोरखपुर के जिलाधिकारी (डीएम) कृष्ण करुणेश और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गौरव ग्रोवर ने स्थिति पर एक संयुक्त बयान जारी किया।

करुणेश ने कहा कि फतेह बहादुर सिंह की शिकायत मिलने के बाद से लगातार जांच चल रही है, कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है और सभी तथ्यों की गहन जांच की जा रही है। ग्रोवर ने कहा कि जांच पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) को सौंपी गई है, जिसमें अलग-अलग पुलिस टीम शामिल हैं। उन्होंने कहा कि निगरानी के जरिए तथ्य जुटाए जा रहे हैं और एसटीएफ भी इसमें शामिल है।

फतेह बहादुर सिंह को वर्तमान में 11 सुरक्षाकर्मियों के साथ ‘वाई प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है और उनकी सुरक्षा व्यवस्था की समय-समय पर समीक्षा की जाती है। हत्या की साजिश रचने का आरोपी राजीव रंजन चौधरी भाजपा जिला पंचायत सदस्य सरोज देवी का बेटा है।

read more: रिटायर्ड नर्स हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी..! एक नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार, जानें कैसे दिया था वारदात को अंजाम

read more:  प्रधानमंत्री मोदी ने प्रसिद्ध हृदय शल्य चिकित्सक एम.एस. वलियाथन निधन पर जताया शोक


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com