कोडीन युक्त सिरप मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे सरकार : किशोरीलाल शर्मा
कोडीन युक्त सिरप मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे सरकार : किशोरीलाल शर्मा
अमेठी, 23 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरीलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि कोडीन युक्त कफ सिरप मामले में सरकार को राजनीति करने के बजाय दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने बयानों में संसदीय मर्यादाओं का ख्याल रखना चाहिये।
शर्मा ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कोडीन युक्त कफ सिरप मामले को लेकर सरकार और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप का उल्लेख करते हुए कहा कि यह बेहद संवेदनशील और आम जनता की सेहत तथा जिंदगी का सवाल है इसलिये इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिये।
उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले की गहराई से जांच करवाकर दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिये।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सोमवार को विधानसभा में ‘नमूने’ वाली टिप्पणी पर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपने पद की गरिमा और मर्यादा का ख्याल रखना चाहिये। जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल वह कर रहे हैं, वह उचित नहीं है। उन्हें शिष्ट और संसदीय भाषा का प्रयोग करना चाहिये।
आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा था कि इस देश में दो ‘नमूने’ हैं। एक दिल्ली में और एक लखनऊ में बैठते हैं। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने मुख्यमंत्री के इस बयान पर सख्त नाराजगी जाहिर की है।
कांग्रेस सांसद ने गौरीगंज स्थित केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के विभिन्न गांवों और कस्बों से आए लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये।
जनता दर्शन के बाद सांसद शर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसमें आगामी कार्यों और विशेष रूप से मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर गहन चर्चा हुई। बैठक में मौजूद पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची की मैपिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
शर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे संगठनात्मक मजबूती के साथ-साथ जनसंपर्क को और अधिक प्रभावी बनाएं।
भाषा
सं, सलीम रवि कांत

Facebook



