राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता से जुड़े मामले में सुनवाई पूरी
राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता से जुड़े मामले में सुनवाई पूरी
लखनऊ, 14 जनवरी (भाषा) लखनऊ की विशेष सांसद/विधायक अदालत ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से जुड़े कथित दोहरी नागरिकता विवाद मामले में बुधवार को सुनवाई पूरी कर ली।
न्यायाधीश आलोक वर्मा ने इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 28 जनवरी तय की है। उसी दिन इस मामले में फैसला सुनाये जाने की भी संभावना है।
कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एस. विग्नेश शिशिर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और मामले में उनके खिलाफ विस्तृत जांच की मांग करते हुए एक याचिका दायर की है।
शिकायतकर्ता ने भारतीय न्याय संहिता, शासकीय गोपनीयता अधिनियम, विदेशी अधिनियम और पासपोर्ट अधिनियम के तहत गांधी पर कई आरोप लगाए हैं।
यह शिकायत शुरू में रायबरेली की विशेष सांसद/विधायक अदालत में दायर की गई थी, लेकिन शिकायतकर्ता की याचिका पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने पिछले साल 17 दिसंबर को मामले को रायबरेली से लखनऊ स्थानांतरित कर दिया था।
भाषा सं. सलीम नोमान
नोमान

Facebook


