व्यक्ति के पास से 78 लाख रुपये की हेरोइन मिली, गिरफ्तार

व्यक्ति के पास से 78 लाख रुपये की हेरोइन मिली, गिरफ्तार

व्यक्ति के पास से 78 लाख रुपये की हेरोइन मिली, गिरफ्तार
Modified Date: November 10, 2025 / 09:05 pm IST
Published Date: November 10, 2025 9:05 pm IST

सोनभद्र (उप्र), 10 नवंबर (भाषा) स्वापक रोधी कार्यबल के साथ एक संयुक्त अभियान के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से लगभग 78 लाख रुपये मूल्य की 390 ग्राम हेरोइन सोमवार को बरामद की जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति के अनपरा से वाराणसी की ओर हेरोइन की खेप ले जाने की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम ने नाकाबंदी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान अनपरा थाना अंतर्गत डिबुलगंज निवासी सौरभ कुमार सोनी (24) के रूप में हुई है।

 ⁠

कुमार के मुताबिक, तलाशी के दौरान, पुलिस ने उसके कब्जे से 390 ग्राम हेरोइन, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया।

कुमार ने बताया कि जब्त की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 78 लाख रुपये आंकी गई है।

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

भाषा सं जफर

नोमान

नोमान


लेखक के बारे में