योगी का खौफ! खुद ही थाने पहुंच रहे हिस्ट्रीशीटर, बोले- सरेंडर करने आए हैं गोली मत मारना...नहीं करेंगे अपराध |

योगी का खौफ! खुद ही थाने पहुंच रहे हिस्ट्रीशीटर, बोले- सरेंडर करने आए हैं गोली मत मारना…नहीं करेंगे अपराध

History sheeter reaching the police station himself कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विधानसभा चुनाव में भाजपा को फिर से मिले प्रचंड बहुमत से अपराधियों के हौसले पस्त हो गए हैं। योगी आदित्यनाथ की पुलिस का खौफ उनके सिर चढ़ कर बोल रहा है। Yogi's fear History sheeter reaching the police station himself

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : March 17, 2022/11:57 am IST

सहारनपुर : History sheeter reaching the police station himself कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विधानसभा चुनाव में भाजपा को फिर से मिले प्रचंड बहुमत से अपराधियों के हौसले पस्त हो गए हैं। योगी आदित्यनाथ की पुलिस का खौफ उनके सिर चढ़ कर बोल रहा है। चिलकाना थाने में 13 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के आत्मसमर्पण करने के अगले ही दिन गागलहेड़ी थाने में भी आठ हिस्ट्रीशीटर ने पहुंचकर भविष्य में अपराध न करने की कसम खाई है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

History sheeter reaching the police station himself एसएसपी ने बताया कि दोपहर के वक्त थाने के आठ हिस्ट्रीशीटर हाथ जोड़ कर थाने पहुंचे। उन्होंने भविष्य में अपराध न करने की कसम खाते हुए अपराधों में संलिप्त अपराधियों की जानकारी देने एवं पुलिस का पूरा सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे पुलिस के संपर्क में रहेंगे, जब भी पुलिस उन्हें बुलाएगी वे थाने आ जाएंगे। थाना पुलिस ने उन्हें सख्त हिदायत देकर समाज में ईमानदारी व शांति से जीवन यापन करने की हिदायत दी।

read more: Chhattisgarhi News : बिहनिया ले जानव प्रदेस के हाल छत्तीसगढ़ी में | हमर बानी हमर गोठ | 17 March 2022

History sheeter reaching the police station

थाने आने वाले हिस्ट्रीशीटरों में इरफान पुत्र यामीन उर्फ यासीन निवासी ग्राम हरौड़ा अहतमाल, सन्दीप कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी बहेड़ी गुर्जर, रागिब पुत्र रियाज निवासी भगवानपुर रोड, गागलहेड़ी, माशूक पुत्र मंजूर निवासी गागलहेड़ी, ईनाम पुत्र जिन्दा निवासी हरौड़ा अहतमाल, शिवनाथ उर्फ सनाथ उर्फ निनाथ पुत्र हरदेवा निवासी ग्राम दिनारपुर, साजिद पुत्र निसार निवासी हरौड़ा मुस्तकम, गुलशेर पुत्र शमशाद निवासी हरौड़ा मुस्तकम शामिल हैं।

read more: 7 की बड़ी बात | सुबह 7 बजे की खबरें | CG Latest News Today | MP Latest News Today | 17 March 2022

इधर गोंडा पुलिस के भय व डर से गल्ला व्यवसायी अपहरण काण्ड का वांछित 25 हजार का इनामी आरोपी गौतम सिंह अपने भाई अनिल सिंह के साथ छपिया थाने में जाकर “मै आत्मसमर्पण कर रहा हूॅ’’ की लिखित तख्ती हाथ में लेकर बोला कि आप मुझे गिरफ्तार कर लो गोली ना मारो हमको गोली से डर लगता है।