मेरठ में अवैध असलहा फैक्टरी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
मेरठ में अवैध असलहा फैक्टरी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
मेरठ(उप्र), 30 अगस्त (भाषा) मेरठ में ब्रह्मपुरी थानाक्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अवैध असलहा फैक्टरी का भंडाफोड़ कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मौके से 32 बोर की एक पिस्तौल, दो अर्धनिर्मित पिस्तौल और असलहा बनाने के उपकरण भारी मात्रा में बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक यातायात राघवेंद्र मिश्र और क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नावेद (26) और मोहम्मद जुबैर (24) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें असलहा बनाने का सामान परवेज उर्फ फर्रो और शादाब उपलब्ध कराते थे। तैयार हथियार इन्हीं के माध्यम से बेचे जाते थे और उसकी कमाई चारों के बीच बांटी जाती थी।
पुलिस ने बताया कि उसने फैक्टरी से हथियार बनाने में प्रयुक्त मिलिंग मशीन, ग्राइंडर, ड्रिल मशीन, हथौड़ी, 21 रेती, 14 मैग्जीन स्प्रिंग समेत कई उपकरण बरामद किए हैं।
अधिकारियों के अनुसार दोनों आरोपी पिछले 20 से 25 दिनों से लगातार हथियार बनाने का काम कर रहे थे और अब तक कई पिस्तौल बेच चुके हैं।
अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। फरार परवेज और शादाब की तलाश तेज कर दी गई है।
भाषा सं जफर राजकुमार
राजकुमार

Facebook



