उप्र में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

उप्र में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - May 22, 2022 / 08:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

हापुड़, 22 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद के थाना धौलाना पुलिस ने जंगल में चल रही अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी का पर्दाफाश करते हुए इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि मौके से एक दर्जन बने व एक दर्जन अध बने तमंचे एवं अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान अनीस और रियाजुल के रूप में की गयी है और दोनों हापुड़ जिले के रहने वाले हैं।

भाषा सं रंजन

रंजन