मेरठ (उप्र), 31 मई (भाषा) मेरठ के लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के ‘ऑपरेशन थिएटर’ में शुक्रवार सुबह आग लग गई जिससे एक करोड़ रुपये मूल्य का सामान जलकर खाक हो गया लेकिन इससे कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना के समय ‘ऑपरेशन थिएटर’ में मरीज या चिकित्सक मौजूद नहीं थे। सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंच गई और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी संतोष कुमार राय ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल की दूसरी मंजिल के ऑपरेशन थिएटर में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई।
उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग की छह गाड़ियों तत्काल मौके पर पहुंची और आग को बुझाया गया।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आज सुबह करीब 7.30 बजे से आठ बजे के बीच गायनी (महिला रोग विभाग) के ऑपरेशन थिएटर में लगे एसी में चिंगारी उठने के कारण आग लगी।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में करीब एक करोड़ रुपये मूल्य के सामान का नुकसान हुआ है।
प्राचार्य ने कहा कि हादसे की जांच के लिए उन्होंने एक कमेटी गठित की है।
प्राचार्य ने कहा कि जांच में यदि कोई मेडिकल कर्मी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सं जफर
संतोष
संतोष