मेरे पति को शक था कि मैं….. इसलिए तलाक के बाद अपना लिया हिंदू धर्म, महिला ने सुनाई आपबीती
Adopted Hinduism after triple talaq: तीन तलाक के बाद रुबीना खान ने हिंदू धर्म अपनाकर प्रेम पाल नाम के व्यक्ति से शादी की
In Bareilly, the girl adopted Hinduism after triple talaq
उत्तर प्रदेश। Adopted Hinduism after triple talaq: बरेली में तीन तलाक के बाद रुबीना खान ने हिंदू धर्म अपनाकर प्रेम पाल नाम के व्यक्ति से शादी की। रुबीना खान अब पुष्पा ने बताया, “उन्हें(पहले पति) मुझ पर शक था कि मैं किसी से बात करती हूं, मैंने उन्हें बताया कि मैं बात करती हूं पर मैंने प्रेम का नाम नहीं बताया।”
उत्तर प्रदेश: बरेली में तीन तलाक के बाद रुबीना खान ने हिंदू धर्म अपनाकर प्रेम पाल नाम के व्यक्ति से शादी की।
रुबीना खान अब पुष्पा ने बताया, "उन्हें(पहले पति) मुझ पर शक था कि मैं किसी से बात करती हूं, मैंने उन्हें बताया कि मैं बात करती हूं पर मैंने प्रेम का नाम नहीं बताया।" pic.twitter.com/TDo5LzLGv7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2022
Adopted Hinduism after triple talaq: रुबीना खान उर्फ पुष्पा ने बताया कि इसके बाद हमारे बीच झगड़ा हुआ और उन्होंने(पहले पति) मुझे 3 बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया। मैंने हिंदू धर्म अपनाया, मुझ पर कोई दबाव नहीं है। मेरे पहले पति ने धमकी दी है कि मैं कहीं भी रहूंगी तो मुझे ढूंढकर मार देंगे। मैं पुलिस से सुरक्षा चाहती हूं।

Facebook



