बिजनौर में युवक और विवाहिता ने जंगल में जहर खाकर जान दी

बिजनौर में युवक और विवाहिता ने जंगल में जहर खाकर जान दी

बिजनौर में युवक और विवाहिता ने जंगल में जहर खाकर जान दी
Modified Date: October 21, 2025 / 01:20 pm IST
Published Date: October 21, 2025 1:20 pm IST

बिजनौर (उप्र), 21 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के कीरतपुर थाना अंतर्गत जंगल में एक युवक और विवाहिता ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कीरतपुर की थाना प्रभारी पुष्पा देवी के मुताबिक घटना हुसैनपुर गांव में हुई। बताया जाता है कि जोगराज का बेटा ललित (19) और जगमोहन की पत्नी आरती (29) कथित तौर पर एक दूसरे से प्रेम करते थे।

उन्होंने कहा कि दोनों 10 अक्टूबर को अपने घरों से भाग गए थे, लेकिन बाद में पुलिस उन्हें ढूंढकर वापस ले आई थी।

 ⁠

रविवार शाम को दोनों पास के जंगल में गए और कथित तौर पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।

पुलिस ने कहा कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां सोमवार को इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। आरती के दो बच्चे हैं।

थाना प्रभारी ने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं जफर मनीषा सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में