गोरखपुर में पुलिस ने हवाला कारोबार के संदेह में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया

गोरखपुर में पुलिस ने हवाला कारोबार के संदेह में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया

गोरखपुर में पुलिस ने हवाला कारोबार के संदेह में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया
Modified Date: January 3, 2026 / 05:36 pm IST
Published Date: January 3, 2026 5:36 pm IST

गोरखपुर (उप्र), तीन जनवरी (भाषा) गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास से 50 लाख रुपये नकद बरामद होने के बाद पुलिस ने हवाला लेनदेन के संदेह में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज के निवासी राजीव जायसवाल उर्फ राजू (52) के रूप में हुई है। उसने बताया कि राजू शुक्रवार शाम करीब पांच बजे गोरखपुर बस स्टैंड पहुंचा और वहां से रेलवे स्टेशन होते हुए पैदल धर्मशाला बाजार की ओर चल पड़ा।

उसने बताया कि तभी स्कूटर पर सवार दो लोगों ने कथित तौर पर उसे एक थैला दिया और वहां से चले गए। पुलिस की नजर जायसवाल पर पड़ी और संदेह के आधार पर थैले की तलाशी लेने पर उसमें से 50 लाख रुपये बरामद हुए।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिनव त्यागी ने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान जायसवाल ने दावा किया कि वह स्कूटर सवार व्यक्तियों को नहीं जानता और उसे यह राशि जिले के किसी अन्य स्थान पर पहुंचाने के लिए कहा गया था। हालांकि, वह नकदी के स्रोत के संबंध में कोई दस्तावेजी सबूत या संतोषजनक स्पष्टीकरण पेश नहीं कर सका।’’

उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए छावनी थाना पुलिस ने आयकर विभाग को सूचित किया। इसके बाद संयुक्त टीम ने मशीन की सहायता से नकदी की गिनती कर उसे सील किया और अपने कब्जे में ले लिया।

त्यागी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। पुलिस स्कूटर सवार युवकों की पहचान करने और जब्त की गई धनराशि के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी


लेखक के बारे में