Cyber Fraud Latest News: ‘सेना के जवान पाकिस्तान से जंग लड़ने जा रहे है, पहले पूजा-पाठ कराएँगे’.. पंडित से ठग ली बड़ी रकम, जानें कैसे..
नपुर के रहने वाले पंडित कृष्ण बिहारी शुक्ला के पास कॉल आया था कि सेना जंग लड़ने जा रही है। इससे पहले वहां पूजा-पाठ कराया जाना हैं।
Cyber fraud in the name of India-Pakistan war || Image- IBC24 News File
- भारत-पाक तनाव की आड़ में पंडित से पूजा के नाम पर 20,500 रुपये की ठगी।
- फर्जी अफसर बनकर कॉल, बैंक कार्ड नंबर लेकर खाते से पैसे उड़ा दिए।
- पीड़ित को ठगों द्वारा लगातार फोन कर धमकी दी जा रही है।
Cyber fraud in the name of India-Pakistan war: कानपुर: पहलगाम में हुए आतंकी हमले और इस हमले में हुई 27 लोगों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। आशंका जाहिर की जा रही है कि भारत कभी भी पड़ोसी देश के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर सकता है। ऐसे में देशभर में दोनों देशो के बीच जंग की चर्चा तेज हो चली है। लेकिन इस जंग को लेकर उत्तर प्रदेश में एक पंडित ठगी का शिकार हो गया। ठगों ने झांसा देकर उससे 20 हजार 500 रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली।
दरअसल कानपुर के रहने वाले पंडित कृष्ण बिहारी शुक्ला के पास कॉल आया था कि सेना जंग लड़ने जा रही है। इससे पहले वहां पूजा-पाठ कराया जाना हैं। ठगों ने यह कहते हुए पंडित की बातचीत अपने किसी कथित अफसर से कराया। अफसर ने झांसे में लेते हुए पंडित का बैंक कार्ड नंबर हासिल कर लिया और फिर कुछ ही मिनटों में उसके बैंक खाते से रकम कट गई। पंडित ने बताया है कि आरोपी ठग उसे बार-बार फोन कर उसे धमकियां दे रहे है।
‘सेना के जवान जम्मू कश्मीर में जंग लड़ने जा रहे हैं। वहां जाने से पहले हम पांच दिन की विशेष पूजा कराना चाहते हैं। पूजा सामग्री के लिए हम कुछ पैसा आपके नंबर पर एडवांस डाल रहे हैं’
साइबर फ्रॉड ने ऐसा कहकर कानपुर, यूपी के पंडित कृष्ण बिहारी शुक्ला से 20500 रुपए ठग लिए। pic.twitter.com/7SoCe4oUTH
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 1, 2025

Facebook



