UP News: शादी में DJ बजा तो मौलाना और काजी नहीं पढ़ाएंगे निकाह! मुस्लिम समाज की बैठक में बड़ा फैसला
UP DJ Ban News: मस्जिदों के मौलानाओं और काजी ने बुराई को मिटाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने एक राय होकर फैसला लिया है कि यदि गांव में किसी शादी समारोह में डीजे बजता है तो वह उस शादी में निकाह नहीं पढ़ाएंगे
UP News, image source: ibc24
- शादी के कार्यक्रम में डीजे नहीं बजाएंगे और अन्य लोगों भी समझाएंगे
- मौलानाओं के फैसले का बैठक में मौजूद तमाम लोगों ने समर्थन किया
रिपोर्टर- जुम्मन कुरैशी
कासगंज: UP DJ Ban News, कासगंज जनपद की कोतवाली गंजडुंडवारा क्षेत्र के पचपोखरा गांव में मुस्लिम समाज की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान गांव की सभी मस्जिदों के मौलानाओं और काजी ने बुराई को मिटाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने एक राय होकर फैसला लिया है कि यदि गांव में किसी शादी समारोह में डीजे बजता है तो वह उस शादी में निकाह नहीं पढ़ाएंगे। और ना ही बाहर के मौलाना को निकाह पढ़ाने के लिए गांव में आने दिया जाएगा।
UP DJ Ban News वहीं मौलानाओं के इस फैसले का बैठक में मौजूद तमाम लोगों ने समर्थन किया है। और फैसला लिया कि वह शादी के कार्यक्रम में डीजे नहीं बजाएंगे और अन्य लोगों भी समझाएंगे। वहीं इसी दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया गया। जहां मौलाना हम्माद हुसैन ने इस बारे में विस्तृत जानकारी दी है।

Facebook



