Kanpur Murder Case: कानपुर में हुई कारोबारी के बेटी की हत्या का वीडियो आया सामने, आरोपी छात्र के साथ कर रहा ऐसा काम
कानपुर में हुई कारोबारी के बेटी की हत्या का वीडियो आया सामने, आरोपी छात्र के साथ कर रहा ऐसा काम! Kushagra murder case video viral
नई दिल्ली। Kanpur Murder Case Video Viral उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बड़े कपड़ा व्यवसायी के बेटे की अपहरण के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कक्षा 10वीं में पढ़ने वाला छात्र कुशाग्र सोमवार शाम को कोचिंग गया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों को अलकायदा के नाम से एक लेटर मिला जिसमें अपहरण की बात कही गई थी। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
Kanpur Murder Case Video Viral अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उसके बाद टीचर रचिता, उसका बॉयफ्रेंड प्रभात स्टोर रूम में जाते हुए दिखे। करीब आधे घंटे बाद दोनों कमरे से बाहर निकले जबकि कुशाग्र अंदर ही रहा। पुलिस का मानना है कि इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई थी। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज में प्रभात कुशाग्र की स्कूटी ले जाता हुआ दिख रहा है। फिर वह और उसका दोस्त स्कूटी से फिरौती वाला लेटर कुशाग्र के घर फेंक कर आते हैं। उन्होंने स्कूटी का नंबर भी बदल दिया था।
जॉइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि रायपुरवा में एक दुखद घटना सामने आई।. सोमवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि एक 17 वर्षीय छात्र का अपहरण हुआ है। परिवार ने बताया कि एक लड़का स्कूटी से मुंह पर कपड़ा बांधकर आया और एक पत्र देकर गया। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तफ्तीश में जुट गई।

Facebook



