लोकसभा चुनाव: बहेड़ी से सपा विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

लोकसभा चुनाव: बहेड़ी से सपा विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

  •  
  • Publish Date - April 21, 2024 / 12:05 AM IST,
    Updated On - April 21, 2024 / 12:05 AM IST

बरेली (उप्र) 20 अप्रैल (भाषा) बरेली लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार व उनके भतीजे को अपशब्द कहने और उन पर गलत आरोप लगाने के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) से बहेड़ी के विधायक अता-उर-रहमान के खिलाफ शनिवार शाम बरेली कोतवाली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बरेली के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर देवरनिया थाना क्षेत्र के रहपुरा गनीमत निवासी जितेन्द्र कुमार की तहरीर पर बहेड़ी के विधायक रहमान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए (भाषा, जाति, धर्म व क्षेत्र के आधार पर विभिन्‍न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) , 505 (सार्वजनिक उपद्रव फैलाने वाला वक्‍तव्‍य) और 500 (किसी की मानहानि करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सीओ ने दर्ज प्राथमिकी के हवाले से बताया कि बहेड़ी के सपा विधायक रहमान ने बरेली के नेहरू युवा केंद्र पर अपने भाषण में पूर्व मंत्री और लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार और उनके भतीजे को ‘लुटेरा’ बताया।

सभा में कथित रूप से कहा गया कि ये लोग फोन कर व्यापारियों से पैसे मांगेंगे और वे इन लुटेरों को बरेली से भगा देंगे तथा भाषण में धर्म पर टिप्पणी कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई । इस पूरे मामले का वीडियो सार्वजनिक हो गया है।

सीओ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान