UP Constable Bharti: जो सोच रहे थे मौका निकल गया, उनके लिए खुशखबरी! पुलिस भर्ती की उम्र सीमा में दी गई बड़ी छूट, अब इतने साल तक के युवा भी ले सकेंगे भाग

UP Constable Bharti: उत्तर प्रदेश में पुलिस और जेल विभाग की भर्ती की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए सरकार ने बड़ी राहत भरी घोषणा की है।

Modified Date: January 5, 2026 / 05:18 pm IST
Published Date: January 5, 2026 5:18 pm IST
HIGHLIGHTS
  • यूपी पुलिस भर्ती में बड़ी राहत
  • आयु सीमा में तीन साल छूट
  • 32 हजार से अधिक पद

UP Constable Bharti: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पुलिस और जेल विभाग की भर्ती की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए सरकार ने बड़ी राहत भरी घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी पुलिस और जेल विभाग की सीधी भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में तीन वर्ष की विशेष छूट दी गई है। यह निर्णय वर्ष 2025 में होने वाली कांस्टेबल और उससे समकक्ष पदों की सीधी भर्ती के लिए लागू होगा।

UP Police Constable Age Limit: युवाओं के लिए लिया गया ये फैसला

सरकार का कहना है कि यह फैसला युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि वे अभ्यर्थी भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकें, जो पिछले कुछ वर्षों में भर्ती में हुई देरी के कारण आयु सीमा पार कर चुके थे। इस निर्णय से हजारों ऐसे युवाओं को दोबारा अवसर मिलेगा, जो लंबे समय से पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे थे।

UP Constable Bharti 2026: 32 हजार 679 पदों पर होगी भर्ती

UP Constable Bharti: इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 32 हजार 679 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें आरक्षी नागरिक पुलिस, पीएसी और सशस्त्र पुलिस, विशेष सुरक्षा बल, महिला बटालियन, घुड़सवार पुलिस और जेल वार्डर जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं। शासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है और जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है।

 ⁠

UP Police Form: पुरुष अभ्यर्थियों के लिए  आयु सीमा बढ़ाई गई

UP Constable Bharti: नई व्यवस्था के अनुसार सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 22 वर्ष से बढ़ाकर 25 वर्ष कर दी गई है, जबकि सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए यह सीमा 25 वर्ष से बढ़ाकर 28 वर्ष कर दी गई है। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष से बढ़ाकर 30 वर्ष और महिलाओं के लिए 30 वर्ष से बढ़ाकर 33 वर्ष कर दी गई है।

सरकार ने स्पष्ट किया है कि आयु सीमा में दी गई यह छूट एक बार के लिए विशेष रूप से प्रदान की गई है और इसका लाभ सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को मिलेगा। इससे पहले कई अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया में देरी को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी, जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।