UP Police Bharti 2024: कमर में ताला लगाकर परीक्षा देने पहुंची अभ्यर्थी, कहा- परीक्षा छोड़ दूंगी, लेकिन ताला खोलना मंजूर नहीं
Tala Lagakar Pahunchi Exam Dene | कमर में ताला लगाकर परीक्षा देने पहुंची अभ्यर्थी, कहा- परीक्षा छोड़ दूंगी, लेकिन ताला खोलना मंजूर नहीं
महराजगंज: Tala Lagakar Pahunchi Exam Dene प्रदेश में इन दिनों पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन परीक्षा केंद्र के बाहर एक अलग ही नजारा देखने को मिला। दरअसल यहां एक अभ्यर्थी अपने कमर पर ताला लगाकर परीक्षा देने पहुंची थीं। हैरानी की बात तो ये है महिला अभ्यर्थी से जब ताला खोलकर परीक्षा केंद्र में आने के लिए कहा गया तो उसने कहा कि भले परीक्षा छोड़ दूंगी, लेकिन ताला नहीं खोलूंगी। तो चलिए जानते हैं क्यों अभ्यर्थी ने ऐसा किया?
Tala Lagakar Pahunchi Exam Dene मिली जानकारी के मामला महराजगंज के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धनेवा धनेई केंद्र का है, जहां उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में शामिल होने आई एक अभ्यर्थी अपने कमर पर जंजीरों से ताला लगाकर आई थी। बताया गया कि अभ्यर्थियों पर भूत प्रेत का साया है और उसे कंट्रोल में करने के लिए ऐसा किया गया है। वहीं, जब परीक्षा केंद्र के बाहर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने अपनी निगरानी में अभ्यर्थी को परीक्षा देने की अनुमति दे दी। वहीं, महिला अभ्यर्थी के परिजनों ने वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से कहा कि ताला मत खोलिएगा नहीं तो सम्भालना मुश्किल हो जाएगा।
Read More: OYO क्यों है कपल्स की पहली पसंद? जानिए सस्ते दर पर रूम के अलावा और किन चीजों की है सुविधा
बताया गया कि परीक्षा में सम्मिलित होने आई महिला अभ्यर्थी की जब सुरक्षा कर्मियों ने जांच की तो मेटल डोर डिडेक्टर से आवाज आने लगी। इस पर छात्रा ने बताया कि भूत के साए को भगाने के लिए उसने तांत्रिक के सुझाव पर अपनी कमर में लोहे की माला को ताला से बंद कर रखा है। उसी से आवाज आ रही है। इस पर महिला सुरक्षाकर्मियों ने ताला खोलकर माला को निकालने को कहा। इसके बाद महिला अभ्यर्थी ने कहा कि वह माला नहीं खोल सकती भले ही सिपाही भर्ती परीक्षा उसे छोड़नी पड़ जाए, लेकिन वह ताला नहीं खोलेगी।
परिजनों की मानें तो परीक्षा देने आई महिला अभ्यर्थी भूत के साया से परेशान है। कई भूत उसके उपर सवार हैं। झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र करने वाले के सुझाव पर छात्रा के शरीर पर 11 लोहे की मालाओं को ताले से बंद किया गया था। 10 भूत उसे छोड़ चुके हैं, उसके बाद ताला खुल गया था। अभी 11वां ताला नहीं खुला है। ताला नहीं खोलने की बात पर अभ्यर्थी की सघन जांच हुई, कोई डिवाइस नहीं मिला।

Facebook



