प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को अपशब्द कहने का आरोपी युवक गिरफ्तार

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को अपशब्द कहने का आरोपी युवक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 17, 2022 / 08:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

कौशांबी (उत्तर प्रदेश), 17 मार्च (भाषा) कौशांबी जिले की कड़ा धाम थाना पुलिस ने एक वायरल वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को अपशब्द कहने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी चंद्र भूषण मौर्य ने बृहस्पतिवार को बताया कि थाना क्षेत्र के अलीपुर जीता गांव निवासी इसरार खान का प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी तथा केशव प्रसाद मौर्य को अपशब्द कहते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

उन्होंने बताया कि इसी मामले में गांव के ही वीरेन्द़ सिंह की तहरीर पर इसरार के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं सलीम अर्पणा

अर्पणा