पैगम्बर के खिलाफ सोशल नेटवर्किंग साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में युवक गिरफ्तार

पैगम्बर के खिलाफ सोशल नेटवर्किंग साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में युवक गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 PM IST
,
Published Date: June 14, 2022 12:04 pm IST
पैगम्बर के खिलाफ सोशल नेटवर्किंग साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में युवक गिरफ्तार

बलिया, 14 जून (भाषा) पैगम्बर मोहम्मद के बारे में सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस उपाधीक्षक शिव नारायण वैस ने मंगलवार को बताया कि जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के कुरेजी गांव के रहने वाले बजरंग सिंह राजपूत ने रविवार को सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर पैगम्बर के विरुद्ध कथित रूप से आपत्तिजनक पोस्ट की थी ।

उन्होंने बताया कि इस मामले में ट्विटर के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई । शिकायत में पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बजरंग सिंह राजपूत के विरुद्ध मंगलवार को नामजद मुकदमा दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

भाषा सं जफर वैभव रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)