नाबालिग का यौन शोषण करने का आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग का यौन शोषण करने का आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग का यौन शोषण करने का आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: November 6, 2023 / 03:36 pm IST
Published Date: November 6, 2023 3:36 pm IST

सहारनपुर (उप्र), छह नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पुलिस ने नौ साल के बच्चे का यौन शोषण करने के आरोप में एक युवक को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया और विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

कोतवाली देहात की एसएचओ कुसुम भाटी ने सोमवार को बताया कि पीड़ित बच्चे के पिता की तहरीर पर आरोपी गुरमीत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 377 (अप्राकृतिक यौन शोषण) और पॉक्सो कानून की संबंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि नागल थाना अंतर्गत एक गांव के 18 वर्षीय गुरमीत रविवार को उसी गांव में घर के बाहर खेल रहे नौ वर्षीय बालक को बहला फुसलाकर जंगल में ले गया जहां उसने उसका कथित तौर पर यौन शोषण किया और उसे लहूलुहान स्थिति में छोड़कर मौके से भाग गया।

 ⁠

पीड़ित बच्चे ने रविवार शाम घर पहुंचकर घटना की जानकारी अपनी मां को दी।

भाषा सं राजेंद्र रंजन

रंजन


लेखक के बारे में