जाली नोट के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
जाली नोट के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
शाहजहांपुर (उप्र), नौ सितंबर भाषा) शाहजहांपुर जिले में पुलिस ने 50 हजार रुपये से ज्यादा के जाली नोट बरामद करके एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने मंगलवार को बताया कि कांट कस्बे में पुलिस ने जाली नोट को बाजार में चला रहे शाहिद हसन नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसके पास से 69 हजार रुपये के जाली नोट बरामद किये हैं।
द्विवेदी के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वह दिल्ली में जींस की सिलाई का काम करता था। द्विवेदी के मुताबिक आरोपी ने बताया कि वहीं पर उसकी मुलाकात फाजिल नामक व्यक्ति से हुई और उसने उसे 50 हजार रुपये के बदले एक लाख रुपये के जाली नोट दिए थे।
उन्होंने बताया कि आरोपी का कहना है कि वह गत तीन सितंबर को फाजिल से जाली नोट लेकर आया था और छोटे दुकानदारों के पास खपा रहा था।
द्विवेदी ने बताया कि आरोपी शाहिद को गिरफ्तार करके आज जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है ताकि यह पता चले कि जाली नोट के कारोबार का सरगना कौन है।
भाषा सं. सलीम अमित
अमित

Facebook



