‘ऑपरेशन सिंदूर’ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज |

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज

Edited By :  
Modified Date: May 11, 2025 / 02:48 PM IST
,
Published Date: May 11, 2025 2:48 pm IST

एटा (उप्र), 11 मई (भाषा) कासगंज पुलिस ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित रूप से आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उपनिरीक्षक करमवीर सिंह ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘10 मई को मैं गश्त पर था तभी फेसबुक पर विक्की खान (साहिल खान) के खाते से भड़काऊ वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अपमानजनक टिप्पणी की गई।’’

सिंह ने कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ भी टिप्पणी की गई, जिससे लोगों में रोष व्याप्त हुआ। राष्ट्रीय एकता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने का प्रयास किया गया।’’

शिकायत के आधार पर पुलिस ने कासगंज थाने में प्रासंगिक धाराओं में विक्की खान (साहिल खान) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय पुलिस और साइबर प्रकोष्ठ ने पोस्ट के स्क्रीनशॉट और तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए हैं। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भाषा सं आनन्‍द खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)