देवरिया में नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत

देवरिया में नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत

देवरिया में नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत
Modified Date: July 28, 2025 / 12:07 pm IST
Published Date: July 28, 2025 12:07 pm IST

देवरिया (उप्र), 28 जुलाई (भाषा) देवरिया जिले के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के नदावर स्थित छोटी गंडक नदी में नहाने गए एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई।

पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि गोरखपुर जनपद के खोराबार थाना के मोहनापुर गांव निवासी कन्हैया ठठेरा (40) उपनगर के लोहिया नगर वार्ड में किराए के मकान में रहते थे और शादी समारोह में खाना बनाने का कार्य करते थे।

 ⁠

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह वह नदावर स्थित छोटी गंडक नदी में नहाने पहुंचे थे, लेकिन गहरे पानी में जाने से डूब गए।

कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंचे मछुवारों ने देर शाम उनका शव बरामद किया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी


लेखक के बारे में