प्रतापगढ़ में मजदूर की धारदार हथियार से हत्या

प्रतापगढ़ में मजदूर की धारदार हथियार से हत्या

प्रतापगढ़ में मजदूर की धारदार हथियार से हत्या
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: January 3, 2022 4:25 pm IST

प्रतापगढ़ (उप्र), तीन जनवरी (भाषा) प्रतापगढ़ जिले के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र इलाके में स्थित टाइल की एक दुकान के श्रमिकों के कमरे में सोमवार को एक मजदूर का शव मिला जिसकी किसी धारदार हथियार से हत्‍या कर दी गई थी।

पुलिस उपाधीक्षक (नगर) अभय पाण्डेय ने बताया कि दुकानदार विपिन केसरवानी ने पुलिस को सूचना दी कि प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर सीताराम धाम के निकट उसकी टाइल व सेनेटरी की दुकान है। पांडेय के अनुसार दुकानदार ने बताया कि उसकी दुकान में चार मजदूर काम करते हैं और दो मजदूर रंजीत यादव उर्फ़ बब्लू यादव (35) निवासी सराय मंडन थाना बहरिया जिला प्रयागराज व सुरेश पाल निवासी चंदू का पुरवा थाना अंतू जिला प्रतापगढ़ यहां श्रमिकों के कमरे में रहते थेl

अधिकारी ने केसरवानी के हवाले से बताया कि आज सुबह दस बजे वह दुकान खोलने पहुंचा और आवाज लगायी लेकिन किसी ने जवाब निया जिसके बाद उन्होंने श्रमिकों के कमरे के दरवाजे को धक्का दिया तो वह खुल गया। अधिकारी ने केसरवानी के हवाले से बताया कि कमरे में रंजीत उर्फ़ बब्लू यादव का खून से लथपथ शव पड़ा था और उसका साथी सुरेश पाल वहां मौजूद नहीं थाl

 ⁠

पांडेय ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि किसी धारदार हथियार से वार करके हत्या की गयी हैl उन्होंने बताया कि पुलिस ने सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करके जांच कर रही है।

भाषा सं आनन्द अमित

अमित


लेखक के बारे में