पैसे देने से मना करने पर कुदाल से मां की हत्या की

पैसे देने से मना करने पर कुदाल से मां की हत्या की

पैसे देने से मना करने पर कुदाल से मां की हत्या की
Modified Date: December 10, 2023 / 08:43 pm IST
Published Date: December 10, 2023 8:43 pm IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 10 दिसंबर (भाषा) पैसा देने से मना करने पर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर कुदाल से वारकर अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि यह घटना जिले की तितवई थाना अंतर्गत ढिंडावली गांव में शनिवार शाम की है।

तितवई थाने के प्रभारी जोगिंदर सिंह ने रविवार को कहा कि परकाशी (68) की हत्या के मामले में आरोपी जोगेंद्र उर्फ ढोला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 ⁠

पुलिस के मुताबिक, जोगिंदर की मां ने जब उसे पैसा देने से मना कर दिया तब नाराज होकर जोगिंदर ने कुदाल से उनपर हमला कर दिया।

पुलिस ने इस अपराध में प्रयुक्त कुदाल भी बरामद कर ली है तथा आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

भाषा सं राजेंद्र राजकुमार


लेखक के बारे में