इटावा में घर में सो रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
इटावा में घर में सो रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
इटावा (उप्र), नौ अप्रैल (भाषा) जिले के भर्थना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम विवौली में मंगलवार देर रात घर में सो रहे एक व्यक्ति की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सत्यपाल सिंह ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर बरामदे में तखत पर सो रहे 28 वर्षीय लाल सिंह के सिर में दो गोली मारी जिससे उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गये तथा गोली की आवाज सुनकर परिवार वाले जागे और लाल सिंह को लहूलुहान पाया।
सत्यपाल के मुताबिक, घर में कोहराम सुनकर गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को इस घटना की सूचना दी।
थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फॉरेंसिक टीम ने घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्रित किए।
परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया गया कि मृतक ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम करता था और गांव के लोगों के साथ कुछ दिन पूर्व जमीन और पैसों के लेनदेन को लेकर उसका विवाद हुआ था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
भाषा सं राजेंद्र
नोमान
नोमान

Facebook



