अलीगढ़ में युवक की चाकू मारकर हत्या, मामले को लेकर बाजार बंद, आठ आरोपी गिरफ्तार
अलीगढ़ में युवक की चाकू मारकर हत्या, मामले को लेकर बाजार बंद, आठ आरोपी गिरफ्तार
अलीगढ़ (उप्र), 12 अक्टूबर (भाषा) अलीगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर जवां कस्बे में कथित तौर पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार शनिवार की आधी रात जवां कस्बे के एक मोहल्ले में करन सिंह की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में मुख्य आरोपी अशद समेत आठ लोगों को आज गिरफ्तार कर लिया गया।
आज सुबह से ही इलाके में तनाव व्याप्त हो गया क्योंकि महिलाओं समेत बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी राजमार्ग पर धरना देकर हत्या में शामिल सभी लोगों को ‘तत्काल कड़ी सजा’ देने की मांग कर रहे थे।
हालांकि, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को शांत किया और यह कहकर उन्हें धरना समाप्त करने के लिए राजी किया कि सभी नामजद लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन पर कानून की कड़ी धाराओं के तहत मुकदमा चलाया जा रहा है।
अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नीरज कुमार ने आज शाम पत्रकारों से कहा कि प्रदर्शनकारियों द्वारा उठाई गई ‘तत्काल बुलडोजर न्याय’ की मांग कानून के तहत उचित नहीं है, लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि हत्या में शामिल सभी लोगों पर धारा 103 (1) लगायी गयी तथा उन्हें उचित सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
उन्होंने बताया कि हत्या के तुरंत बाद गिरफ्तार किए गए आठ लोगों में अशद, इदरीस, अयान, चांद, अरमान, नफीस, अनस और अल्तमश शामिल हैं।
एसएसपी का कहना है कि जांच अभी जारी है और हिंसा भड़कने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि, प्रारंभिक जांच के अनुसार, कथित तौर पर तब तनाव शुरू हुआ जब यह खबर फैली कि करन के कहने पर एक आपत्तिजनक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर फैलाया गया था।
कुमार ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोपहर बाद से इलाके में शांति बनी हुई है और एहतियात के तौर पर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार

Facebook



