एटा में विवाहिता ने आत्महत्या की

एटा में विवाहिता ने आत्महत्या की

एटा में विवाहिता ने आत्महत्या की
Modified Date: August 10, 2025 / 07:54 pm IST
Published Date: August 10, 2025 7:54 pm IST

एटा (उप्र), 10 अगस्त (भाषा) एटा जिले के बागवाला थाना क्षेत्र के सत्तारपुर गांव में रविवार को एक विवाहिता ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थानाध्यक्ष कपिल नैन ने बताया कि शुरुआती जांच में पारिवारिक कलह आत्महत्या का कारण लग रही है।

पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान पार्वती (25) के रूप में हुई है। उसका मायका फर्रुखाबाद जिले में है। उसकी शादी ढाई वर्ष पहले हुई थी और दंपति की कोई संतान नहीं थी।

 ⁠

ग्रामीणों के मुताबिक, पार्वती और उसके ससुराल पक्ष के बीच आए दिन विवाद होता था और कई बार मायके पक्ष के लोग सुलह कराने आए, लेकिन बात नहीं बनी।

पुलिस ने बताया कि घटना के समय उसका पति आलोक कुमार काम पर गया हुआ था और घर में सिर्फ पार्वती और उसकी सास मौजूद थीं।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अमित कुमार राय ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों व ग्रामीणों से जानकारी ली।

पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है ।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान


लेखक के बारे में