मेरठ: जिला कारागार में मुलाकात के दौरान दो युवक जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार
मेरठ: जिला कारागार में मुलाकात के दौरान दो युवक जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार
मेरठ, (उप्र), तीन दिसम्बर (भाषा) मेरठ के जिला कारागार में मुलाकात के दौरान पुलिस ने दो युवकों को जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी ।
प्रवक्ता के अनुसार मेडिकल थाना और जिला कारागार पुलिस की संयुक्त टीम ने दो दिसंबर को कारागार में मुलाकात के लिए पहुंचे सुदेश और प्रमेन्द्र को तलाशी के दौरान गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि तलाशी में सुदेश के पास से 315 बोर का एक जिंदा कारतूस जबकि प्रमेन्द्र के पास से 32 बोर के चार जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम और जिला कारागार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उसने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मेडिकल थाने में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय में पेश किया ।
पुलिस के अनुसार सुदेश का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें विद्युत चोरी और आबकारी अधिनियम उल्लंघन के मामले शामिल हैं।
भाषा सं जफर राजकुमार
राजकुमार

Facebook



