मेरठ : सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में युवक गिरफ्तार
मेरठ : सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में युवक गिरफ्तार
मेरठ, एक अक्टूबर (भाषा) जिले में सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, 30 सितंबर को तुषार चौधरी नामक युवक ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था इसमें कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी की गई थी।
इस संबंध में शिकायतकर्ता फरदीन पुत्र अहसन निवासी बनियावाला खेत, खत्ता रोड, रशीद नगर ने थाना ब्रहमपुरी में तहरीर दी।
पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर आज थाना ब्रहमपुरी में मामला दर्ज किया गया नामजद आरोपी तुषार चौहान (19) को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिससे वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया था।
गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।
भाषा सं जफर मनीषा
मनीषा

Facebook



