प्रतापगढ़ में उधार का पैसा मांगने पर अधेड़ की हत्या, मामला दर्ज

प्रतापगढ़ में उधार का पैसा मांगने पर अधेड़ की हत्या, मामला दर्ज

प्रतापगढ़ में उधार का पैसा मांगने पर अधेड़ की हत्या, मामला दर्ज
Modified Date: February 14, 2023 / 09:24 pm IST
Published Date: February 14, 2023 9:24 pm IST

प्रतापगढ़ (उप्र) 14 फरवरी (भाषा) प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से सत्तर किलोमीटर दूर थाना कुंडा कोतवाली क्षेत्र के शेरगढ़ गांव स्थित पेट्रोल पंप पर मंगलवार की दोपहर उधार का पैसा मांगने पर मारपीट कर अधेड़ की हत्या कर दी गयी।

पुलिस ने बताया कि चार आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है। कुंडा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अजीत सिंह ने बताया कि थाना मानिकपुर क्षेत्र के पाटीहार गांव निवासी जगन्नाथ यादव (55) हलवाई का काम करता है और वह मंगलवार की दोपहर अपने बेटे आज़ाद यादव (28) के साथ बाइक से खाना बनाने राजापुर बिंधन गांव जा रहा था।

उन्होंने कहा कि रास्ते में थाना कुण्डा कोतवाली क्षेत्र के शेरगढ़ पेट्रोल पंप के निकट यादव को मनीष बाल्मीकी मिल गया।

 ⁠

उन्‍होंने बताया कि जगन्नाथ ने उधार दिया गया पैसा मांगा तो मनीष बाल्मीकी ने अपने साथियों के साथ हमला कर दिया।

मारपीट में गंभीर रूप से घायल जगन्नाथ को इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया, जबकि बेटा आजाद मामूली घायल है।

थाना कुंडा कोतवाली पुलिस ने मृतक के बेटे आजाद की तहरीर पर मनीष बाल्मीकी सहित तीन नामजद व एक अज्ञात सहित चार आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

भाषा सं आनन्द

संतोष

संतोष


लेखक के बारे में