विदेश नीति को लेकर भ्रमित है मोदी सरकार : सपा सांसद

विदेश नीति को लेकर भ्रमित है मोदी सरकार : सपा सांसद

विदेश नीति को लेकर भ्रमित है मोदी सरकार : सपा सांसद
Modified Date: September 2, 2025 / 12:57 pm IST
Published Date: September 2, 2025 12:57 pm IST

बलिया (उप्र), दो सितंबर (भाषा) लोकसभा में समाजवादी पार्टी (सपा) के मुख्य सचेतक एवं आजमगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की विदेश नीति की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ‘‘भ्रमित’’ है और उसे यह समझ में नहीं आ रहा है कि क्या देश के हित में है और क्या नहीं।

यादव ने सोमवार शाम जिले के भरौली क्षेत्र के नसीरपुर मठ गांव में लोक गायक परशुराम यादव की प्रतिमा के अनावरण के बाद अपने संबोधन में मोदी सरकार की विदेश नीति की आलोचना की।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय सेना की शौर्य गाथा के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-पाकिस्तान के बीच ‘‘संघर्षविराम’’ कराए जाने की अचानक की गई घोषणा का जिक्र करते हुए सपा सांसद ने कहा, ‘‘जहां इतनी शानदार सफलता है ऑपरेशन सिंदूर की… भारतीय सेना ने सभी आतंकी ठिकानों को उड़ाया, लेकिन अमेरिका लगातार कह रहा है कि हमने ‘सीजफायर’ कराया और देश की सरकार इस पर एक बार भी जवाब नहीं दे पाई।’’

 ⁠

उन्होंने अमेरिका द्वारा भारत पर भारी टैरिफ (शुल्क) लगाए जाने का भी जिक्र किया और केंद्र सरकार पर विदेश नीति को लेकर भ्रमित होने का आरोप लगाया।

सपा सांसद ने कहा, ‘‘देश की सरकार अमेरिका के आगे झुक गई।…इसके बाद भारत को कितना बड़ा व्यापारिक नुकसान हुआ है। भारतीय उद्योगों को अमेरिका से मिले अनेक ऑर्डर रद्द कर दिए गए हैं। यह इसलिए हो रहा है क्योंकि हमारी सरकार ‘कन्फ्यूज’ है, स्पष्ट निर्णय नहीं ले रही। सरकार को यह समझ में नहीं आ रहा कि क्या देश के हित में है और क्या नहीं।’’

यादव ने कहा कि यह हालत इसलिए है क्योंकि सरकार दिन-रात अपना प्रचार करने, विरोधियों को सीबीआई और इनकम टैक्स के जाल में फंसाने और झूठ बोलने में व्यस्त है।

सपा सांसद ने दावा किया कि बिहार में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दौरे से ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) को निश्चित रूप से बड़ी ताकत मिली है।

यादव ने कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बिहार में अखिलेश यादव के दौरे का ‘इंडिया’ गठबंधन के पक्ष में खासा असर पड़ेगा।

भाषा सं सलीम मनीषा खारी

खारी


लेखक के बारे में