डिवाइडर से टकरायी मोटरसाइकिल, पीएसी के जवान की मौत

डिवाइडर से टकरायी मोटरसाइकिल, पीएसी के जवान की मौत

डिवाइडर से टकरायी मोटरसाइकिल, पीएसी के जवान की मौत
Modified Date: September 1, 2025 / 08:57 pm IST
Published Date: September 1, 2025 8:57 pm IST

गोरखपुर (उप्र), एक सितंबर (भाषा) गोरखनाथ मंदिर में तैनात 27 वर्षीय पीएसी कांस्टेबल की सोमवार सुबह एक दुर्घटना में मौत हो गई और उसके साथ जा रहा प्रांतीय रक्षा दल (पीआरडी) का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गोरखनाथ मंदिर में तैनात पीएसी की 30 वाहिनी का जवान अभिषेक दुबे सुबह मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से निकला था।

रास्ते में उसे पीआरडी जवान मार्कण्डेय मिल गया और वह भी दुबे की मोटरसाइकिल पर सवार हो गया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रास्ते में बेलीपार थाना क्षेत्र के महावीर छपरा के पास उनकी मोटरसाइकिल का एक्सीलरेटर फंस गया जिससे गाड़ी तेज गति से डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में पीएसी जवान अभिषेक दुबे और पीआरडी जवान मार्कण्डेय गंभीर रूप से घायल हो गये।

सूत्रों ने बताया कि दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। दुबे को हालत नाजुक होने के मद्देनजर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया मगर वहां ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि घायल पीआरडी जवान का उपचार किया जा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि मृत पीएसी जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं. सलीम संतोष

संतोष


लेखक के बारे में