फतेहपुर में बारिश के दौरान मकान गिरने से नानी-नातिन की मौत |

फतेहपुर में बारिश के दौरान मकान गिरने से नानी-नातिन की मौत

फतेहपुर में बारिश के दौरान मकान गिरने से नानी-नातिन की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : September 24, 2021/3:41 pm IST

फतेहपुर (उप्र), 24 सितंबर (भाषा) फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र में तेज बारिश के बीच एक मकान के गिरने से मलबे में दबकर एक महिला और उसकी पांच साल की नातिन की मौत हो गयी।

खागा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि क्षेत्र के अब्दुल्ला नगर सिठियानी गांव में बृहस्पतिवार की रात तेज बारिश के बीच एक मकान के गिरने से मलबे में दबकर कर चन्द्रकली (55) और उसकी नातिन, तान्या की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त मकान के अंदर दोनों सो रही थीं।

एसएचओ ने बताया कि शुक्रवार को जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे, उपजिलाधिकारी आशीष कुमार और खागा के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। शर्मा ने बताया कि दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं आनन्द मनीषा आशीष

आशीष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)